महराजगंज में पीएम सूर्यघर योजना को गति: व्यापक प्रचार-प्रसार और सोलर पैनल सब्सिडी पर विशेष जोर

महराजगंज, 28 सितंबर। आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर योजना के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने योजना की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि सभी सार्वजनिक कार्यालयों पर योजना से जुड़े बैनर लगाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इसके लाभों से अवगत हो सकें। साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यालयों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के लिए शासन में पत्र प्रेषित करने का निर्देश भी दिया।

बैठक के दौरान पीओ नेडा गोविंद तिवारी ने योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देते हुए बताया कि 1 किलोवॉट के सोलर पैनल पर 45,000 रुपए, 2 किलोवॉट के सोलर पैनल पर 90,000 रुपए और 3 से 5 किलोवॉट के सोलर पैनल पर 1,08,000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

योजना के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता से जिले के लोग अब सोलर ऊर्जा के माध्यम से सस्ते और स्वच्छ ऊर्जा के लाभ उठा सकेंगे।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com